Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बंडा विधायक ने शिवराज और जनता के सामने खोली सरकारी विभागों की पोल

 बंडा विधायक ने शिवराज और जनता के सामने खोली सरकारी विभागों की पोल


वाक्या तब का है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ओला वृष्टि प्रभावित किसानों से बात कर रहे थे| जब चौहान सागर के ही एक किसान से बात कर रहे थे उसी समय बंडा विधायक तरवर सिंह ने अपनी परेशानी मुख्यमंत्री के सामने रखी , उन्होंने कहा 

"माननीय, मेरे ब्लॉकों (शाहगढ़, बंडा) में नुकसान हुआ था। किसी कारण वश या तो तहसीलदार, आरआई, या पटवारी की गलती से हमारे यहां के किसानों के नाम नहीं आए। शाहगढ़ में तीन गांव और बंडा में छह गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हैं।"  

चूँकि काँग्रेस विधायक की शिकायत सुनकर सीएम ने कहा जहां भी नुकसान हुआ है। वहां भी इंतजाम करेंगे। मैं खुद चेक करा लूंगा। लेकिन देखा जाए तो विपक्ष के विधायक की बात विभिन्न विभागों के सहयोग ना मिलने की शिकायत करते रहते हैं| इसकी सजा आम जनता को भुगतनी पड़ती है| जनप्रतिनिधि चाहे पक्ष का हो या विपक्ष का सरकारी विभागों को निष्पक्ष तौर पर जनता के लिए कार्य करना चाहिए।

संवाददाता : पुष्पेन्द्र सिंह दांगी


Post a Comment

0 Comments