जिला-दमोह : विधानसभा-हटा
सिर्फ नाम का मुक्तिधाम ना टीनसेड ना ही पानी की कोई व्यवस्था
दमोह जिले की हटा विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मड़ियादौ बस्ती में दो श्मशान घाट बने हुऐ है, जिन्हे मुक्तिधाम का नाम दिया गया है। इनमें अव्यवस्थाओं का इतना बोलबाला है कि शव यात्रा लेकर पहॅुचने वाले लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। नहाने धोने का पर्याप्त साधन नहीं है न ही शव दाह के लिए टीन शेड है। कभी तीन-चार शवदाह मुक्तिधाम में पहॅुच गये तो खुले मैदान में अग्नीदाह करना पड़ता है। गांव बस्ती के लोगों ने बताया लाखों रूपये की लागत से दोनों मुक्तिधामों में व्यवस्थाऐं की गई थीं, जिसमें पत्थरों की बाउंडी बनवाई गई थी लेकिन देखरेख के अभाव में टूट चुकी है। यहॉं बैठने की व्यवस्था के साथ खुली जगह में पौधा रोपण भी किया गया था, लेकिन मवेशियों के प्रवेश करने से पौधों का दोहन हो गया है, सुरक्षा नही होने से पौधे टूट चुके हैं। मड़ियादौ के चौरईया रोड स्थित मुक्तिधाम में कुऑं तो बना है लेकिन देखरेख न होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है और न ही उसमें पानी बचा हुआ है। पंचायत के द्वारा बोर तो कराया गया लेकिन उसमें मोटर बगैरा नही डाले जाने के कारण बंद पड़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ रजपुरा मार्ग पर बने मुक्तिधाम टीनशेड तो बना हुआ है लेकिन चद्दर नहीं होने से छांव की व्यवस्था नही है। श्मशान के सामने मृत जानवरों के डाले जाने के कारण बदबू होने से वहॉं से गुजरना और मुक्तिधाम में बैठना दुससार कर देती है। पानी की उचित व्यवस्था न होने से लोग इधर उधर से पानी की व्यवस्था कर क्रिया कर्म करते हैं। लोगों ने कई बार पंचायतकर्मियों से बात का जिक्र भी किया लेेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। बाउंड्री बाल यहॉं वहॉं से टूट चुकी है लेकिन सुधार कार्य आज तक नहीं कराया गया।
जब कभी किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में बस्ती के लोग मुक्तिधाम में जाते हैं तो पूरे समय वहॉं की अव्यवस्थाओं एवं ग्राम पंचायत की उदासीनता के संबंध में चर्चा होती रहती है। गौर करने वाली बात तो यह है कि इस समस्या से पूरा स्थानीय प्रशासन और राजनैतिक पार्टी के नेताओं से लेकर गांव हर एक नागरिक इस बात से अवगत हैं। परंतु आज तक किसी ने समस्या निवारण के लिए पुरजोर प्रयास नहीं किया। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग सालों से मुक्तिधामों को सुधारने की बात कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई सुधार नही हुआ।
संवाददाता : राहुल नामदेव
0 Comments