मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में 10 मई से 25 मई तक लगेंगे शिविर
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से प्रारंभ होकर 25 मई तक संचालित होगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण और प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह को नगरीय क्षेत्र तथा मुख्यमंत्री कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत सम्न्वयक, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जनपद पंचायत डिंडौरी में 10 मई को ग्राम पंचायत कैलवारा रैयत जमगांव माल, सरई रैयत, दूधी मझौली रैयत, छिवली माल, अमनी पिपरिया रैयत एवं बटौंधा माल में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को पाकरबघर्रा माल, चिचरिंगपुर रैयत, सहजपुरी रैयत, सिलहरी रैयत, दुहनिया रैयत, सारंगपुर पड़रिया रैयत, मेरमाल। 12 मई को खम्हरिया माल, अझवार माल, रामगुड़ा माल, कुंई माल, सारसताल रैयत, बूढन रैयत, गनवाही। 13 मई को कसईसोड़ा रैयत, आनाखेड़ा रैयत, विक्रमपुर रैयत, तेंदूमेर मोहतरा, नारायणडीह रैयत, माधोपुर रैयत, गनेशपुर माल। 16 मई को नूनखान रैयत, घुसिया माल, दर्री मोहगांव माल, नरिया माल, पड़रिया माल, नेवसा, बसनिया। 17 मई को पडरिया कला, पोंडी माल, बिजौरा, शाहपुर माल, रकरिया, चौरा माल, जुनवानी माल। 18 मई को केवलारी रैयत, मुढिया खुर्द, बरगई माल, पलकी, धमनगांव माल, हिनौता माल, देवरी माल। 19 मई को रूसा माल, धुर्रा, डांडविदयपुर, देवरा माल, औरई माल, सूबखार रैयत, विदयपुर रैयत। 20 मई को मुड़ियाकला, इमलई माल, रैयपुरा माल, घानाघाट माल, कनईसांगवा माल, उदरी माल, डांडबिछिया। 23 मई को खिरसारी, धनुवासागर, सरहरी माल, मडियारास माल, चटुवा रैयत, कूंडा माल और सिमरिया माल में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगेगा।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से प्रारंभ होकर 25 मई तक संचालित होगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण और प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह को नगरीय क्षेत्र तथा मुख्यमंत्री कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत सम्न्वयक, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जनपद पंचायत डिंडौरी में 10 मई को ग्राम पंचायत कैलवारा रैयत जमगांव माल, सरई रैयत, दूधी मझौली रैयत, छिवली माल, अमनी पिपरिया रैयत एवं बटौंधा माल में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को पाकरबघर्रा माल, चिचरिंगपुर रैयत, सहजपुरी रैयत, सिलहरी रैयत, दुहनिया रैयत, सारंगपुर पड़रिया रैयत, मेरमाल। 12 मई को खम्हरिया माल, अझवार माल, रामगुड़ा माल, कुंई माल, सारसताल रैयत, बूढन रैयत, गनवाही। 13 मई को कसईसोड़ा रैयत, आनाखेड़ा रैयत, विक्रमपुर रैयत, तेंदूमेर मोहतरा, नारायणडीह रैयत, माधोपुर रैयत, गनेशपुर माल। 16 मई को नूनखान रैयत, घुसिया माल, दर्री मोहगांव माल, नरिया माल, पड़रिया माल, नेवसा, बसनिया। 17 मई को पडरिया कला, पोंडी माल, बिजौरा, शाहपुर माल, रकरिया, चौरा माल, जुनवानी माल। 18 मई को केवलारी रैयत, मुढिया खुर्द, बरगई माल, पलकी, धमनगांव माल, हिनौता माल, देवरी माल। 19 मई को रूसा माल, धुर्रा, डांडविदयपुर, देवरा माल, औरई माल, सूबखार रैयत, विदयपुर रैयत। 20 मई को मुड़ियाकला, इमलई माल, रैयपुरा माल, घानाघाट माल, कनईसांगवा माल, उदरी माल, डांडबिछिया। 23 मई को खिरसारी, धनुवासागर, सरहरी माल, मडियारास माल, चटुवा रैयत, कूंडा माल और सिमरिया माल में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगेगा।
जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर :-
जनपद पंचायत अमरपुर में 10 मई को ग्राम पंचायत खैरदा, भैंसवाही, उमरिया, कमरासौढा, सक्का माल में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को बहेरा, किसलपुरी, रमपुरी, जल्दा मुढिया, धनवासी। 12 मई को भपसा, परसेल, नांदामाल, रामगढ, झिलमिला। 13 मई को खजरी, साम्हर, चांदपुर, अमरपुर। 16 मई को अलौनी, झरना घुघरी, भाखा, बरसिंघा। 17 मई को सिधौली, देवरी माल, मोहनझिर माल, गिठौरी। 18 मई को बटिया, बिलासर, खुडिया रैयत, खरगहना मय बसरिया। 19 मई को मनौरी, बोधघुण्डी, डुंडी सरई, निघौरी रैयत। 20 मई को चारपानी, भानपुर, मौहारी, कमकोमोहनिया। 23 मई को घवेरी रैयत, अंधियार खोह, कोको और जलेगांव में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगेगा।
जनपद पंचायत बजाग के ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर :-
जनपद पंचायत बजाग में 10 मई को ग्राम पंचायत गीधा, पिण्डरूखी, कारोपानी, कौंडिया, खरगहना में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को बिंझौरी माल, सुन्हादादर, सुकुलपुरा माल, सुनियामार माल, उफरी माल। 12 मई को बोंदर, सुनपुरी, केवलारी माल, बरगांव माल, मझियाखार माल। 13 मई को शोभापुर माल, किकरातालाब, गन्नागूड़ा, गाड़ासरई माल, करौंदा रैयत। 16 मई को गिरवरपुर माल, बच्छरपुर माल, परसवाह रैयत, पथरकुचा रैयत, बरसोद माल। 17 मई को आमडोंगरी, दुल्लोपुर, सिंगारसत्ती रैयत, सिंगपुर माल, धनौली माल। 18 मई को सरवाही माल, घोपतपुर माल, लालपुर माल, पिपरिया माल। 19 मई को पडरिया डोंगरी, विक्रमपुर माल, बजाग रैयत, बजाग माल। 20 मई को बिलाईखार माल, अंगईमाल, सारंगपुर माल, भानपुर माल। 23 मई को भुरसी माल, मिढली रैयत, खम्हेरा और चांडा में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगेगा।
जनपद पंचायत मेंहदवानी के ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर :-
जनपद पंचायत मेंहदवानी में 10 मई को ग्राम पंचायत बिलगढा, कुटरई माल, पिपरिया, भानपुर, मारगपुर में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को फुलवाही, डोकरघाट, मटियारी, डुलहरी, सूरजपुरा। 12 मई को कोसमघाट, कनेरी माल, मनेरी, जैतपुरी, कन्हारी। 13 मई को जरहानैझर, पायली, सारसडोली, पडरिया, मेंहदवानी। 16 मई को भुरका, धमनी, बर्रई, खजरी माल, पारापानी। 17 मई को खजरवारा, कठौतिया, सरसी, चिरपोटी माल, उमरिया। 18 मई को सुखलौड़ी, भोडासाज, बहादुर, पडरीटोला। 19 मई को खम्हरिया माल, राद्योपुर, कंलगीटोला, चौबीसा। 20 मई को भलवारा, जरगूढा, राई, खरगवारा। 23 मई को केवलारदर, हर्राटोला, मसूरघुघरी और बुल्दा में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगेगा।
जनपद पंचायत करंजिया में 10 मई को ग्राम पंचायत मोहतरा, धावाडोंगरी, चंदना रैयत, मूसामुण्डी माल, गोरखपुरमाल में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को भलखोहा माल, भुसण्डा माल, मानिकपुर रैयत, सैलवार माल, बिट्ठलदेह। 12 मई को काटीगहन रैयत, पाटन माल, रूसा माल, बरनई माल। 13 मई को बुंदेला रैयत, जाडासुरंग माल, सडवाछापर माल, उमरिया रैयत। 16 मई को झनकी रैयत, बाहरपुर रैयत, जुगदेई रैयत, परसेल माल। 17 मई को बरबसपुर माल, रामनगर रैयत, मेढाखार माल, गारकामट्टा रैयत। 18 मई को किरंगी माल, खन्नात माल, रैतवार माल, करंजिया माल। 19 सैनगूढा रैयत, गोपालपुर माल, खम्हारखुदरा रैयत, ठाण्डपथरा। 20 मई को पण्डरीपानी, चकमी माल, चौरादादर, बावली। 23 मई को बांदर रैयत, कबीर मय खुरखुरीदादर, नारीग्वारा और खारीडीह में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगेगा।
जनपद पंचायत समनापुर में 10 मई को ग्राम पंचायत सरई, छांटा, पडरिया, किवंटी, कुकर्रामठ में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को बुडरूखी, माधोपुर, कोकोमटा, मुकुटपुर, प्रेमपुर। 12 मई को नानडिंडौरी, देवलपुर, कंचनपुर, खाम्हा, भाजीटोला। 13 मई को समनापुर, सुंदरपुर, झांकी माल, जाताडोंगरी माल, डुंगरिया रैयत। 16 मई को अतरिया, चांदरानी, मानिकपुर, लदवानी, सरईमाल। 17 मई को साल्हेघोरी माल, पडरिया, मारगांव, मझगांव, बिलाईखार। 18 मई को पिपरिया, अण्डई रैयत, मोहगांव, मोहती, बम्हनी। 19 मई को खाम्ही, बरगांव, जाडासुरंग, करेगांव, केवलारी। 20 मई को किवाड़ रैयत, दामीतितराही, गौराकन्हारी, अजगर। 23 मई को धुरकुटा, घाटा रैयत, बंजरा और फिटारी में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगेगा।
0 Comments