Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वन स्टॉप सेंटर सखी ने पीड़ित मां से बच्चे को मिलवाया

वन स्टॉप सेंटर सखी ने पीड़ित मां से बच्चे को मिलवाया


वन स्टॉप सेंटर (सखी) के द्वारा मां को बच्चे से मिलवाया गया है। ससुराल पक्ष ने पीड़ित महिला के बच्चे को छीन लिया था और नौकरी छोड़ कर आओ तभी बच्चा मिलेगा ऐसा कहा था परंतु वन स्टॉप सेंटर सखी द्वारा आवेदिका को पुलिस की मदद से बच्चे को वापस दिलवाया गया है। आवेदिका शादी से पहले ही मानदेय पर नौकरी करती थी। महिला की शादी थाना पथरिया जिला विदिशा के एक ग्राम में हुई थी। शादी के समय ही ससुराल वालों को बता दिया गया था कि महिला अपनी नौकरी नहीं छोड़ेगी। विवाह के समय ही सारी बातें तय हो गई थीं। लेकिन इतनी बातें तय हो जाने के बाद विभाग को कुछ समय बीता और महिला को ससुराल पक्ष के द्वारा नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया गया। आवेदिका ने कुछ समय मांगा ही था कि उसे पता चला कि उसका पति चोरी करता है, शराब पीता है, और कुछ कमाता भी नहीं है। इसलिए पीड़िता ने नौकरी ना छोड़ने का फैसला किया। क्योंकि पीड़िता प्रतिष्ठित परिवार से थी। पीड़िता विवाह टूटने और बदनामी के डर से प्रताड़ित होते हुए भी रिश्ता निभाती रही। इस बीच एक बेटा भी हुआ और उसके बच्चे को छीन लिया गया और कहा कि नौकरी छोड़ कर आओ तभी बच्चा मिलेगा। अमेरिका ने हार ना मानते हुए साहस दिखाया और पति के खिलाफ वन स्टॉप सेंटर (सखी) में शिकायत दर्ज कराई जहां वन स्टॉप सेंटर सखी द्वारा आवेदकों को पुलिस की मदद से बच्चे को वापस मां से मिलवाया गया। आज वह प्रसन्न हैं कि उन्हें उनका बच्चा वापस मिल गया है बेटा भी मां के पास पहुंच कर काफी खुश है।

Post a Comment

0 Comments