Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 121 जोडे विवाह बंधन में बंधे

 सामूहिक विवाह सम्मेलन में 121 जोडे विवाह बंधन में बंधे

जनपद पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 121 जोड़ा विवाह बंधन में बंधे। तेज  धूप को देखते हुए कार्यक्रम की तैयारिया सुबह से ही शुरू हो गई थी। कार्यक्रम सरकारी था लेकिन जिस तरह जन प्रतिनिधि अधिकारी और आम जन इसमें सहभागिता निभा रहे थे उससे लग रहा था की जैसे उनके परिवार में ही विवाह का कार्यक्रम हो रहा है। विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने खूब ठुमके लगाए और हल्दी भी खेली । जनपद  पंचायत सीईओ प्रतिष्ठा जैन ने वर वधु पक्ष के लिए भोजन के साथ साथ आईस क्रीम और शीतल पेय की भी व्यवस्था की थी। करीब दस बजे से कार्यक्रम सुचारू रूप से शुरू हो गया था। जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति गणेश पूजन किया गया। इसके पश्चात करीब तीस जोड़ो को मंच पर बुलाया गया और वर वधु ने एक दूसरे को जय माला पहनाई इसके बाद विधि विधान के साथ पंडित रामेश्वर तिवारी ने विवाह संपन्न कराया। बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी ने अपनी पत्नी के साथ वर वधु की पांव पखराई की और उपहार दिए। इसके साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह सहित अन्य लोगो ने भी वर वधु की पांव पखराईं की। वर वधु के लिए प्रतीकात्मक 49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। बाद में 49 हजार रुपए की राशि वधु के खाते में ट्रास्पर की जायेगी। 

वही विवाह कार्यक्रम में संगीतमय कार्यक्रम के सुरों के संगम में स्वर कोकिला बण्डा में महिला डेस्क प्रभारी वीणा विश्वकर्मा ने बेटियों पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया वीणा विश्वकर्मा ने बेटियों से संबंधित और विवाह से संबंधित अपनी मधुर आवाज में शानदार गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विधायक तरवर सिंह लोधी, जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष वैभव राज कुकरेले, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह, महेन्द्र सिंह महूंना , रुपेश रोशन खरे , श्री कांत सराफ, बाबू सिंह मुड़िया, शीला ठाकुर, उमेश जैन, सीईओ प्रतिष्ठा जैन, वन परिक्षेत्र अधिकारी आर के द्विवेदी, परियोजना अधिकारी साधना तिवारी, सीएमओ पीडी पाठक आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन शशिकांत शुक्ला और अंकुर जैन पापेट ने किया।

संवाददाता : आनंद रावत 

Post a Comment

0 Comments