23 तारीख को ओटीटी पर 'सिर्फ एक बंदा काफी है' से धमाल मचाएंगे मनोज बाजपेयी जानें कहां देख पाएंगे फिल्म
बॉलीवुड में मनोज बाजपेयी बहुत ही शानदार एक्टर हैं. मनोज बाजपेयी अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवीज में काम कर चुके हैं. इन दिनों मनोज बाजपेयी ने अपनी अपकमिंग मूवी 'सिर्फ एक बंदा काफी है से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए अपनी कमर को कस लिया है. आइए जानते हैं एक्टर की अपकमिंग क्राइम कोर्टरूम ड्रामा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
इस रोल में दिखेंगे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी अपने करियर में हर तरह के रोल को निभा चुके हैं. इस अपकमिंग क्राइम कोर्टरूम ड्रामा में एक्टर को उनके फैंस 'एडवोकेट पीसी सोलंकी' के रोल में देखने वाले हैं. मनोज बाजपेयी इस मूवी में कोर्ट में दमदार तरीके से बहस करते हुए नजर आने वाले हैं.
ऐसी है मूवी की स्टोरी
अपूर्व सिंह काकी के द्वारा डायरेक्ट ये फिल्म साल 2013 में आसाराम बापू कांड पर बेस बताई जा रही है. सच्चे इंसिडेंट पर बेस इस मूवी में मनोज बाजपेयी कोर्टरूम के अंदर एक लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए कड़ा स्ट्रगल दिखाया जाएगा. मूवी में एक आम एडवोकेट को सोसाएटी की बड़ी-बड़ी ताकतों के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया जाने वाला है कि कैसे एक अकेला वकील हक के लिए अपनी आवाज बुलंद करता है.
यहां होगी मूवी रिलीज
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारर 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को ओटीटी व्यूअर्स के लिए 23 मई को जी5 पर रिलीज की जाएगी.
फिल्म की स्टारकास्ट
सिर्फ एक बंदा काफी है में मनोज बाजपेयी के अलावा आद्रिजा, सूर्या मोहन, कौस्तव सिन्हा और निखिल पांडे जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. व्यूअर्स को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है.
0 Comments