नगरवासी बेमौसम बारिश से हो रहे परेशान, भूमि पूजन के 15 दिन बाद भी नहीं मिली जर्जर सड़कों से राहत
दमोह की जर्जर सड़कों के गड्ढों में बेमौसम बारिश का पानी भरने से वाहन चालकों एवं नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पैदल निकलने में भी लोगों को काफी असुविधा होती है। तथा पैदल राहगीरों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।दरअसल नगर पालिका द्वारा "कायाकल्प अभियान" के तहत दमोह की मुख्य सड़कों का डामलीकरण होने के लिए 3 करोड़ 60 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। 14 अप्रैल को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, विधायक अजय टंडन, वेयरहाउस कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय की उपस्थिति में दमोह की मुख्य सड़कों के नवीनीकरण (डामलीकरण) हेतु भूमि पूजन हुआ था। लेकिन 2 सप्ताह बाद भी यह कार्य केवल भूमि पूजन तक ही सीमित रह गया है।
रेडक्रॉस दुकानों के सामने भारी-भरकम गड्ढों से आए दिन दुर्घटना का खतरा....
अंबेडकर चौराहा से को-ऑपरेटिव बैंक चौराहा मार्ग पर लगी रेडक्रॉस की दुकानों के सामने सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया है। यहां के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस तरह बेमौसम बारिश होने से गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से लोग गड्ढों से अनभिज्ञ हो जाते हैं जिससे दोपहिया वाहनों (बाइक स्कूटी) के दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सामने सड़क पर बारिश का पानी एकत्रित हो रहा है। तो वहीं जेल के सामने मुख्य सड़क पर करीब 3 फीट चौड़ा गड्ढा आए दिन दुर्घटना को न्यौता दे रहा।
सबसे ज्यादा चलने वाला मार्ग घंटाघर और बूंदा बहू मंदिर के सा
मने आधी सड़क गायब हो चुकी है जिससे यहां वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। ऑटो रिक्शा भी यहां पलटते- पलटते बचते हैं। एक ऑटो चालक ने बताया कि गहरे गड्ढे होने से ऑटो रिक्शा का एक पहिया झुकने से वाहन पलटने की आशंका बनी रहती है। पुराना थाना से बकौली चौराहा तक पूरी सड़क जर्जर हो चुकी है, नेहरू पार्क से डीजे बंगला के सामने तक सड़क पर करीब 10 गड्ढे हैं इस मार्ग से केएन कॉलेज की छात्राओं को आने- जाने में भी असुविधा होती है। कुछ छात्राओं ने बताया कि हम लोग साईकिल से कॉलेज आते- जाते हैं जिससे साइकिल चलाने में काफी समस्या होती है साथ ही गिरने का भय बना रहता है।
इन मुख्य सड़क मार्गों के नवीनीकरण का हुआ था भूमि पूजन....
शहर के पलंदी चौराहा से KN कॉलेज, घंटाघर से स्टेशन चौराहा, घंटाघर से मोहन टॉकीज, घंटाघर से बड़ा पुल, फुटेरा फाटक से पुराना थाना, बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन, राय चौराहा से पलंदी चौराहा, पलंदी चौराहा से मीनाक्षी माता मंदिर, शिवाजी स्कूल से उर्दू स्कूल एवं कीर्ति स्तंभ से बेलाताल तक सड़कों के डामलीकरण का कार्य किया जाना है।
संवाददाता : कृपाल कुर्मी
0 Comments