सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, यातायात नियमों का पालन करना जरूरी : रामायण मिश्रा
इन दिनों जिले में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने का कार्य यातायात पुलिस कर रही है। यातायात थाना प्रभारी रामायण मिश्रा के नेतृत्व में समूचे जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने की अपील लोगों से की जा रही है। यातायात पुलिस दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को नुक्कड़ सभा से जागरूक कर रही है। साथ नियमों को विधवत बता कर पालन करने की अपील कर रही है। एसपी यूसुफ कुरैशी के निर्देश में जिले में 24 से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम भी आयोजित किए गए था। थाना प्रभारी मिश्रा के नेतृत्व में 24 से 30 अप्रैल तक की कार्यवाही में पुलिस ने यातायात नियमों के पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की साथ ही कईयों को समझाएं देकर छोड़ा। यातायात पुलिस ने प्लान तैयार कर स्कूलों, गली चौराहों पर बाइक रैली व कार्यक्रम के जरिए नियमों का पालन कराने का संदेश समाज में दिया है।हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें
यातायात पुलिस ने जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र छात्रों को यातायात नियम का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने अपील की 18 वर्ष के बाद ही लाइसेंस बनवा के बाद ही वाहन चलाए। वाहन चलाते समय सड़को पर नियम का पालन करें। ड्रिंक एंड ड्राइव के बारे में पुलिस ने समझाइश दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब के फूल से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। दो पहिया वाहन चालकों
से अपील की अगर आप सड़कों पर निकलते हैं तो हेलमेट जरूर लगाएं साथ ही चार पहिया वाहन चालको से सीट बेल्ट लगाने को कहा गया।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments