Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दावे/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मई

 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दावे/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मई


मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2023 को पूर्ण हो गई है । इस तिथि तक 3 लाख 91 हजार 834 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुये हैं जिसमें 11 जनपद पंचायतों के 3 लाख 13 हजार 156 और 17 नगरीय निकायों के 78 लाख 678 आवेदन फॅार्म शामिल हैं । इस योजना के अंतर्गत सभी आवेदनों के आधार पर आवेदन करने वालों की अनन्तिम सूची लाडली बहना योजना के पोर्टल और एप पर प्रदर्शित की गई है। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों के सूचना पटल पर भी इसकी सूची चस्पा कर दी गई है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदिका अथवा अन्य व्यक्तियों से किसी भी तरह का दावा या आपत्ति पोर्टल या एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मई 2023 निर्धारित है । ऑनलाइन के अतिरिक्त पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी को भी अंतिम तिथि तक लिखित माध्यम से भी आपत्ति दी जा सकती है।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि आवेदिका अथवा अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करने के लिए समग्र आईडी, पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आपत्ति दर्ज करने से पहले आपत्ति से संबधित दस्तावेज अपने पास रखें । दस्तावेज का अधिकतम साइज 5 एम.बी. और दस्तावेज पीडीऍफ़ में होना चाहिए । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आपत्ति दर्ज करने लिए सबसे पहले लाडली बहना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और इसके बाद लिंक पर क्लिक करके आपत्ति दर्ज करें। फॉर्म में आपत्तिकर्ता का नाम व मोबाइल नंबर भरें और कॅप्टचा कोड दर्ज कर स्व-घोषणा पर टिक करें। इसके बाद ओटीपी प्राप्त कर बटन पर क्लिक करें व ओटीपी सत्यापित कर आपत्ति करें बटन पर क्लिक करें और आपत्ति से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।

संवाददाता : डॉली सोनी


Post a Comment

0 Comments