मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का हुआ शुभारंभ 25 मई तक लगेंगे शिविर
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के शिविरों का शुभारंभ 16 मई से प्रारंभ हो गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीएल सिंह ने बताया मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन 16 मई से 25 मई तक किया जाना है, जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले, उनकी समस्याओं का निराकरण हो इसमें शासन की 67 सेवाओं के अलावा अन्य सेवाओं का कार्य भी किया जाएगा। हितग्राहियों की समस्याओं के तुरंत निराकरण हेतु प्रयास किया जाएगा। मंगलवार को शुभारंभ अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज मानस भवन स्थित शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने समूह की बहनों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। सीएमओ नगरपालिका ने सभी से अपील की है कि 25 मई तक लगातार शिविर वार्डों में लगाये जायेंगे। आमजन वहा पहुंच कर शासन की योजनाओं का लाभ लें और समस्या का निराकरण कराएं।
0 Comments