पुस्तकालय प्रबंधन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण आयोजित डाईट में बनी पुस्तकालय का एसडीएम ने किया अवलोकन
डाईट सीहोर में रूम टू रीड संस्था द्वारा बीएसी और सीएसी का पुस्तकालय प्रबंधन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अमन मिश्रा ने डाईट में बनी पुस्तकालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जन सेवा अभियान के दूसरे चरण के तहत जन शिक्षकों को जाति प्रमाण पत्र में आने वाली समस्याओं का निराकरण के बारे में बताया।रूम टू रीड संस्था द्वारा डाइट में आदर्श बाल पुस्तकालय की स्थापना की गई है। इसी क्रम में नई शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसा के अनुरूप देशभर में पढ़ने की संस्कृति के निर्माण के लिए सार्वजनिक एवं स्कूल पुस्तकालय का विस्तार किया जाना चाहिए। जिसका उपयोग बच्चे नियमित रूप से करें, इस उद्देश्य से संबंधित जिले के समस्त बीएसी और सीएसी का एक दिवसीय पुस्तकालय प्रबंधन एवं पुस्तकों के उपयोग के लिए गतिविधियों पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण रूम टू रीड संस्था के विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। इस दौरान जिला प्रशिक्षण संस्थान से डाईट प्रचार्य डॉ. अनीता बड़गुर्जर द्वारा पुस्तकालय के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यशाला में डाईट से राकेश अग्रवाल, बीआरसीसी अनिल उपाध्याय, मिशन अंकुर से सौरभ चांडक उपस्थित थे। कार्यशाला में रूम टू रीड से ताहिर अली, नीतू एवं अभिषेक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
0 Comments