थाना नीमच केंट को मिली सफलता 4 इनामी स्थाई वारंटी तथा 01 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम गठित कर स्थाई वारंटी 01 सुरेश पिता मोहन लाल मितल उम्र 64 साल नया बाजार नीमच सिटी धारा 138 एन आई एक्ट में 500 रुपये इनामी 02 नरेन्द्र पिता कैलाश राठोर उम्र 23 साल नि एकता कालोनी बघाना धारा 279 337 भादवि में 500 रुपये इनामी व 03 अम्बालाल पिता भागीरथ बैरागी उम्र 52 साल नि हाल मुकाम इंद्रा नगर नीमच के 2 स्थाई वारंट धारा 138 एन आई एक्ट में 2000 रुपये इनामी तथा 04 गिरफ्तारी वारंटी - नरेन्द्र पिता शान्ति लाल ग्वाला उम्र 34 साल नि बगीचा न 13 नीमच को गिरफ्तार किया गया ।
सराहनीय कार्य उ.नि. शिशुपाल सिंह गोर, सउनि मित्र कैलाश कुमरे, प्र आर 55 आदित्य गौड़, प्र आर राजमल पाटीदार प्रआर राजेश शर्मा ,कमल तिवारी आर. लक्की शुक्ला ,आर राजेन्द्र सिंह आर राजेश चोधरी आर विकास सांखला आर कुलदीप सिंह (सायबर सेल), की महत्वपूर्ण भूमिका रही...
संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments