Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शामगढ़ पहुंचकर इंदौर दिल्ली ट्रैन को सांसद ने हरी झण्डी दिखाई

 शामगढ़ पहुंचकर इंदौर दिल्ली ट्रैन को सांसद ने हरी झण्डी दिखाई


सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा इंदौर नई दिल्ली गाड़ी संख्या 20957 के स्टॉपेज पर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्रैन रवानगी से पुर्व लोको पायलट राजेश वर्मा , असिस्टेंट लोको पायलेट मोहनलाल मीणा का स्वागत साफा बांधकर एवं मिठाई ख़िलाकर किया गया,पश्चात हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। बता दे की यह इंदौर दिल्ली ट्रैन तेजगति की ट्रैन है। 

        सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्धबोधन में रेलवे द्वारा आगामी समय मे ट्रेनों की स्पीड बढाई जाएगी एवं अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज भी नगर में होंगे इसकी जानकारी दी । खाटूश्याम भक्तो ने कोटा हिसर ट्रैन को कोटा से आगे नागदा तक चलाए जाने की मांग का ज्ञापन सौपा वही युथ प्रेस क्लब द्वारा टिकट विण्डो खिड़की ( युटीएस कम पीएसआर ) चालु किए जाने का ज्ञापन दिया। 

          पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार , भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल , जिला मंत्री शांताबाई वेद मण्डल अध्यक्ष धीरज संघवी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतीश खुराना , मण्डल महामंत्री ईश्वर तंवर , नंदु कुमावत , जीतु प्रजापति , युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष धीरज डपकरा , विनोद काला , दिनेश बैरागी , सचिन परिहार ,  बद्री नभेपुरीया , मनोज चौधरी, अमित चौधरी, सुरेशसिंह सिसौदिया , सांवरीया पोरवाल,  निर्मल पाटीदार , पंकज परिहार , बबलुसिंह छायन ,  प्रवीण डबकरा , गौरव अग्रवाल मंदसौर , घनश्याम धनोतिया सुवासरा  सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

         शामगढ़ में इंदौर से आते समय ट्रेन रात 8:38 बजे शामगढ़ रुकेगी और दिल्ली से आते समय रात 2:03 बजे रुकेगी। 2 मिनट का यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक रूप से किया गया है। पर्याप्त यात्री बार मिलने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

संवाददाता : सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments