डेफ क्रिकेट ऐसोसिएशन म.प्र.के तत्वाधान में 4 दिवसीय मूक बधिर दिव्यांगजन खिलाडियों की राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
कलेक्टर शीतला पटले के मार्गनिर्देशन में इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम छिन्दवाड़ा में गत दिवस डेफ क्रिकेट ऐसोसिएशन म.प्र. के तत्वाधान में 4 दिवसीय मूक बधिर दिव्यांगजन खिलाडियों की राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 जिलों छिंदवाड़ा, बैतूल, रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम (होशंगाबाद)और इंदौर के लगभग 90 मूक बधिरों ने भाग लिया। इंदौर और रीवा के मध्य खेले गये फाइनल मैच में इंदौर की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में इंदौर द्वारा 16.4 ओवर में 116 रन बनाये गये और इंदौर के सारे खिलाड़ी आउट हो गये। रीवा द्वारा 14.1 ओवर में 119 रन बनाकर मैच पर विजय परचम लहराया गया। कार्यक्रम में को-आर्डिनेटर इंटरप्रेटर सुश्री खुशबू शाक्य ने मूक बधिरों की सांकेतिक भाषा का ट्रांसलेट करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया।जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि अंतिम परिणाम में प्रथम स्थान पर रीवा, व्दितीय स्थान पर इंदौर और तृतीय स्थान पर छिन्दवाड़ा की टीम रही । इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित चतुर्वेदी रहे जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 3 विकेट लिये और बल्लेबाजी में 20 रन बनाये । फाईनल मैच में सर्वश्री शुभम मण्डराह, अव्दित यादव, ऑल लाइन स्कोर निखिल चौखे, मैच के एम्पायर पवन गावने और दीनी प्रसाद धुर्वे की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रथम, व्दितीय और तृतीय स्थान पर रही टीमों के साथ ही शेष सभी सहभागी ग्रुपों को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में नशा मुक्ति भारत अभियान का शासकीय कलापथक दल द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं आयुक्त नगरपालिक निगम राहुल सिंह, अध्यक्षम क्रिकेट ऐसोसिएशन जे.पी.सिंह, कोषाध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ आर.आर.नागले, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रियंका पाण्डे, प्रभारी अधिकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण अनिल भारती, कार्यक्रम की विभागीय नोडल अधिकारी लीना उईके, शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार नरेंद्र पाल, अविनाश अंधवान व सुरेश कुमरे, डेफ क्रिकेट ऐसोसिएशन म.प्र. के प्रेसिडेन्ट प्रदीप डहेरिया, जनरल सेक्रेटरी सतीश गौतम, कोषाध्यक्ष ललित सिंह आदि की विशेष भूमिका रही।
0 Comments