बुथ जीता चुनाव जीतने के लक्ष्य के साथ लिया संकल्प, भाजपा के वर्ग संपन्न
भाजपा के प्रदेश निर्देशानुसार विगत 4 मई से 14 मई तक बूथ विजय संकल्प अभियान चलाया गया जिसे अंतर्गत आज इसका गरिमामय समापन हुआ इसके अंतर्गत नीमच नगर मंडल के पंडित दीनदयाल मण्डल का वर्ग इंदिरा नगर नीमच स्थित दीनदयाल वाटिका एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल के शक्ति केंद्र की कार्यशाला अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सभी अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें 7 शक्ति केंद्र के प्रमुखों, पन्ना प्रमुखों को जबाबदारी सोपी ,विभिन्न कलस्टर बनाकर कबड्डी, खोखो, रस्साकसी, सितोलिया जैसे देशीय खेलो को पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओ ने खेलकर सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों का भी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सहभागी बन आनंद लिया। पन्ना प्रमुख एवं बूथ विस्तारको को अपने-अपने बूथों को जीतने हैतू संकल्पित किया।
इस अवसर पर नीमच विधानसभा के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कार्यकर्ताओ से संवाद किया एवं सभी बुथ पर विजय संकल्प अभियान के माध्यम से अपने अपने बूथ पर आगामी चुनावों में वूथ विजय का संकल्प दिलाकर , राज्य एवं केंद्र सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ आमजन को दिलाने , सरकारों द्वारा किये कार्यो को खोपड़ी खोपड़ी तक पहुचाने के लिए निर्देशित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, योगेश जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन, विस्तारक जितेंद्र शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक जयप्रकाश दीवान, हेमलता धाकड़, सत्यनारायण गोयल, विनीत सेठिया, दारा सिंह यादव, अनुराग बंसल मुकेश सिसोदिया, विश्वदेव शर्मा,रूपेंद्र लॉक्स, सुरेंद्र सेठी, कमलेश मांदलिया, मीना जायसवाल, नाना उस्ताद, मनोज माहेश्वरी नंदकिशोर,अमन दीवान सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे...
संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments