Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डुबकी नाला पर 4 करोड़ की लागत से बनेगा पुल , देवसर विधायक ने रखी आधारशीला

 डुबकी नाला पर 4 करोड़ की लागत से बनेगा पुल , देवसर विधायक ने रखी आधारशीला

देवसर विधानसभा में विगत साढ़े 4 वर्षों के दौरान विकास की गंगा बहाई गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के साथ-साथ समूचे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। उनका दृढ़ संकल्प है कि गांव से लेकर मोहल्ले तक के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। अब प्रदेश बीमारू राज्य नहीं रह गया है। वर्ष 2003 के पहले तक कांग्रेस की सरकार में प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था।

उक्त बातें देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा ने डुबकी नाला पर स्वीकृत पुलिया निर्माण के लिए आधारशीला रखकर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य आतिथ्य की आसंदी से बोल रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत में विधायक ने विधि-विधानपूर्वक भूमिपूजन कर आधारशीला रखा। तत्पश्चात सभा को संबोधित किया। यहां बताते चलें कि देवसर विधानसभा अंतर्गत मनिहारी से क्यारीडाड़ मार्ग में डुबकी नाला पर पुलिया जलमग्न थी। इस वजह से आवागमन में विधानसभा वासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस के लिए विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा ने अथक प्रयास कर इस समस्या के निदान के लिए 4 करोड़ 17 लाख रु. की राशि स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराने एवं 15 जून तक कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा की जो भी व्यवस्था विधानसभा वासियों की समस्याओं का कारण बनेगी उसका निराकरण करने के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि विकास की लहर हर डगर यह मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी कई बार लोगों को आश्वासन भी दिया गया था कि डुबकी नाला पर पुलिया का निर्माण कार्य कराने के लिए कोरा आश्वासन मिलता रहा। हमने इस बात की जानकारी प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री के पास पहुंचायी। जहां आज इसका भूमिपूजन हो रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोडऩे वाले हैं मेरा यह दृढ़ संकल्प है। इस अवसर पर क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी व भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक भारी संख्या में मौजूद थे।

संवाददाता : पंकज तिवारी

Post a Comment

0 Comments