एसपी ने गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर समस्याओं का किया समाधान
पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में पैदल पुलिस गश्त सम्पादित की गई। पैदल गस्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेते हुये क्षेत्र की जनता एवं गणमान्य नागरिकों से बात कर उनकी समस्याओं का सामाधान किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गश्त का उद्देश्य का कारण सम्पूर्ण जिले में रोड मार्च के दौरान दो, चार पहिया एवं ऑटो वाहन चालाको को रोका जाकर उनकों यातायात नियमों की समझाईश दी गई तथा नियम विरूद्ध वाहन चालकों के विरूद्ध 93 चालान काटे जाकर 43300 संमन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही अवैध शराब विक्रय करते पाये जाने तथा पब्लिक प्लेस पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। बाजार व्यवस्था को दुरूस्थ रखने अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने तथा अवांछित व्यक्तियों, गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को सूचना के रूप में देने की समझाईश दी गई। दुकानों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने एवं दुकान के सामने वाहन व्यवस्थित पार्किग कराने के संबंध में बताया गया। सराफा व्यापारियों में बड़ी संख्या में महिलायें आती जाती हैं उनके साथ अच्छा व्यवहार रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना तथा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने के संबंध में विशेष रूप से समझाईश दी गई। पैदल मार्च के दौरान मार्ग में आमजनता से रू-ब-रू चर्चा कर मार्ग एवं बाजार में उनकी कठिनाईयों को पूछकर समझने का प्रयास किया गया। महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से आम महिला जन से चर्चा कर उनकी मार्ग एवं बाजार में आने वाली किसी प्रकार की कठिनाई से अवगत कराने के लिये तथा किसी भी प्रकार की आशंका एवं संदिग्ध गतिविधि उनके नजर में आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिये स्थानीय पुलिस एवं कन्ट्रोल रूम के नंबर भी बताये गये तथा भरोसा दिया गया कि हमेशा पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये तत्पर है।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments