Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेजुबान पशु पक्षियों के लिए सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा लगाए जा रहे सकोरे

 बेजुबान पशु पक्षियों के लिए सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा लगाए जा रहे सकोरे

मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. एजुकेशन सोशल फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भीषण गर्मी के इस दौर में संस्था द्वारा सकोरा विथ सेल्फी अभियान एवं निशुल्क सकोरा वितरित अभियान चलाए जा रहा है।गर्मी का मौसम इंसानों के साथ पक्षियों  पर भी भारी पड़ता है। पानी की कमी से वन्यजीव जंगलों में मरते हैं तो रिहायशी इलाकों में पानी नहीं मिल पाने के कारण पक्षी प्यासे दम तोडऩे पर मजबूर हो जाते हैं। संस्था बेजुबान पक्षियों के लिए प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सकोरे(जल पात्र) वितरित करती है। वही आम लोगों से भी अपील करती है अपने घर ,आंगन, मुंडेर पर पक्षियों के लिए जल पात्र एवं दाना रखें। संस्था द्वार बड़े पैमाने पर सेल्फी अभियान भी चलाया जाता है जिसके अंतर्गत सकोरा के साथ सेल्फी खींच कर संस्था को भेजें। संस्था द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। ताकि आम आदमी भी सकोरा लगाने के लिए प्रेरित हो सके...

संवाददाता : सफलता मुजावदिया 

Post a Comment

0 Comments