Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लोक अदालतें प्रकरणों के निराकरण का सबसे सुलभ व सस्ता माध्यम

 लोक अदालतें प्रकरणों के निराकरण का सबसे सुलभ व सस्ता माध्यम

45 खण्डपीठों द्वारा 2881 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें राशि रूपये 13,66,08,379/- (तेरह करोड़ छियासठ लाख आठ हजार तीन सौ उन्यासी रूपये) का अवार्ड पारित किया गया


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आज नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह द्वारा समाजसेवी दामोदर अग्निहोत्री द्वारा लिखित ’’लोक अदालत एवं मानवीय मूल्य’’ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में कुल 45 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 899 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1472 प्रकरणों का निराकरण राजनीमा के आधार पर किया गया, जिसमें मोटर दुर्घटना के 37 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 1,20,43,000/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 190 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 9,85,70,468/- का समझौता अवार्ड किया गया। आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 395 प्रकरण, विद्युत के 69 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 81 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 76 प्रकरणों का निराकरण किया गया। विभिन्न बैंकों के 98 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 403 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 644 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, ई ट्रेफिक चालान के 510 प्रीलिटिगेशन संबंधी प्रकरण एवं अन्य 327 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 1,16,80,597/- का राजस्व प्राप्त हुआ। नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर अरूण कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अतुल कुमार खण्डेलवाल, विशेष न्यायाधीश प्रदीप सोनी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष भट्ट, जिला स्थापना पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, सागर अंकलेश्वर दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे

संवाददाता : डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments