Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रमुख सचिव शुक्ला ने ग्राम सावरवानी में किया होम स्टे का निरीक्षण

 प्रमुख सचिव शुक्ला ने ग्राम सावरवानी में किया होम स्टे का निरीक्षण

पर्यटन ग्राम सावरवानी का बेस्ट टूरिज्म प्लेस स्पर्धा में शामिल होना छिन्दवाड़ा के लिये गौरव की बात-प्रमुख सचिव शुक्ला


राज्य शासन के पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने गत दिवस छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के ग्राम सावरवानी स्थित पर्यटन के लिये विकसित किये जा रहे होम स्टे का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बने 6 होम स्टे देखे और उनकी अत्यंत सराहना की। उन्होंने कहा कि सावरवानी के होम स्टे को विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड से हर संभव सहायता की जायेगी ।
पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शुक्ला के ग्राम सावरवानी पहुंचने पर होम स्टे संचालक कमलेश यदुवंशी और दुर्गेश यदुवंशी सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया। प्रमुख सचिव शुक्ला ने होम स्टे का निरीक्षण किया। देसी स्टाइल में बने वीआईपी कॉटेज देखकर वे बहुत प्रभावित हुये और कहा कि इस गांव में पर्यटन की असीम संभावनायें हैं और होम स्टे बन जाने से विकास के रास्ते भी खुल गये हैं। विलेज वेज संस्था के मार्गदर्शन में बने होम स्टे की सुंदरता और ग्रामीणों का पर्यटकों के प्रति व्यवहार देखकर भी शुक्ला प्रभावित हुये। उन्हें जानकारी दी गई कि भारत देश के साथ ही अभी तक 6 अन्य देशों के विदेशी पर्यटक भी सावरवानी के होम स्टे में रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि सावरवानी का राष्ट्रीय बेस्ट टूरिज्म प्लेस स्पर्धा में शामिल होना छिन्दवाड़ा जिले के लिये बहुत ही गौरव की बात है, जबकि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड अभी तक इसे ट्रायल बेस पर मानकर चल रहा था, लेकिन यहां पर्यटकों से मिले फीडबैक के कारण सावरवानी को स्पर्धा में शामिल होने का मौका मिल गया है। प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन ग्राम सावरवानी के विकास के लिये विभिन्न योजनाओं से यहां विकास कार्य करवाये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की होम स्टे योजना से ग्राम सावरवानी में 10 होम स्टे बनने हैं जिसमें से 6 होम स्टे तैयार होकर पर्यटकों के लिये खोल दिये गये हैं और4 निर्माणाधीन हैं।

संवाददाता : डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments