आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपकर अपने वायदे की याद दिलाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन पर हेलीपेड पर पहुंची आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपकर मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय वेतन भोगी घोषित करने वर्ष 2018 के बड़ाये गये 1500 रूपये के एरियर्स की राशि का भुगतान करने, रिटायरमेंट उपरांत एक मुश्त राशि दिए जाने की घोषणा का ध्यान आकर्षित कराया। संघ की अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिये जा चुके है और मुख्यमंत्री उक्त मांगों को हल करने की घोषणा भी कर चुके है पर अभी तक प्रदेश सरकार ने एक भी मांग के निराकरण पर अमल नहीं किया। वहीं श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि हडताल अवधि के मानदेय का अभी तक भुगतान नहीं किया गया। जबकि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने हडताल के दौरान आश्वस्त किया था कि प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका का हडताल अवधि का एक दिन का भी वेतन नहीं काटा जाएगा। उन्होनें मिनी कार्यकर्ता को आंगनबाडी कार्यकर्ता का दर्जा दिए जाने व सहायिका उपलब्ध कराने की भी मांग करते हुए न्यूनतम वेतनमान दिए जाने की मांग की ।
संवाददाता : आनंद रावत
0 Comments