Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मां की हर बेटी को समर्पित को समर्पित

 मां की हर बेटी को समर्पित को समर्पित



कितनी पूजा पाठ  करो 

चाहे कितना दान पुण्य   

किया नहीं मान जननी का

निष्फल  कार्य हो हर दिन


व्यर्थ रहेगा  मानव जीवन  

मां का जो अपमान करें

मां भक्ति है मां शक्ति है

जीवन का उत्सव है मां 


सर्दी गर्मी  पाला तुमको

रातों में न सोई थी

हंसते तुम ,देख  खुश होती 

दर्द  सहकर तेरा, कितना रोई थी

  

हो कारण आए आंसू जब

जीवन व्यर्थ हो जाएगा

मां ममता है मां क्षमता है

मां का आशीर्वाद अटल


 गुरु प्रथम हर ज्ञान कराती

जीवन पथ पर चलना सिखाती

ना दुखी करो हृदय माता का

सब तेरे होंगे कार्य सफल


लहूलुहान ना हो पैर तुम्हारा

उठा गोद ले आई थी

खुद कांटो पर चलकर मां 

ना पीड़ा किसी को बताई थी


मां को हम प्रणाम है करते

मां का आशीर्वाद मिले

हर बेटी को मां का प्यारा

हर मां को बेटी मिली...

लेखक :  सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments