शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बरगवां पुलिस ने पकड़ा
बरगवां पुलिस ने क्षेत्र के एक व्यक्ति को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है फिर भी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
जानकारी अनुसार पीड़िता कविता पुत्री शिवदास ( परिवर्तित नाम) निवासी जिला सीधी (म0प्र0) ने बरगवां थाने में की तहरीर दी की बृजेश साहू पिता चरकू साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बाघाडीह का है। जिसकी ससुराल इसके गांव में थी, आते जाते उसका परिचय पीड़िता से हो गया था, उसने पीड़िता को झांसा दिया कि मेरी पहली पत्नी से बिगाड हो गया है, तलाक दे दिया हूँ। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया तथा 08 माह अपने साथ रखने के बाद जब युवती गर्भवती हो गई, तो शादी करने से इंकार कर दिया तथा युवती को उसके गांव सीधी छोड आया। युवती द्वारा बार - बार शादी का आग्रह करने पर नहीं माना तो युवती थाना बरगवां मे बृजेश साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। निरीक्षक आर पी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन पर अपराध क्रमांक 353/2023 धारा 376, 376(2)(एन) ता०हि कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान आरोपी बृजेश साहू पिता चरकू साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां को मंगलवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सरोज शुक्ला, म.प्र.आर. 243 रामकली पनिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments