Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरोठ के नेतृत्व में साठखेड़ा मंडलम के ग्राम पिपलियाराजा पनवाड़ी साठखेड़ा में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे गए

 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरोठ के नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे गए

आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरोठ के नेतृत्व में साठखेड़ा मंडलम के ग्राम पिपलियाराजा पनवाड़ी साठखेड़ा में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे गए। साथ ही माताओं, बहनों एवं ग्रामवासियों को अवगत कराया कि यदि मध्य प्रदेश के अंदर कमलनाथ की सरकार बनती है तो माताओं को प्रतिमाह 1500 सो रुपए, गैस सिलेंडर ₹500, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ आदि बातों से अवगत कराया गया। माताओं, बहनों, ग्रामवासियों ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हां हम इस बार निश्चित कमलनाथ सरकार को ही चुनेंगे हम सबको कमलनाथ पर भरोसा है वो जो कहते हैं वह काम करते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरोठ भवानी शंकर धाकड़ साठखेड़ा मंडल अध्यक्ष दिनेश मीणा अरविंद धाकड़ एनएसयूआई अध्यक्ष  व कई ग्रामवासी एवं कई माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं।

मुझे बहुत ही प्रसन्नता है कि सभी मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष्यों, बीएलए एवं कार्यकर्ताओं ने सभी वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में अपने अपने बूथ पर इस कार्य को लगातार किया जा रहा है उसके लिए मैं ह्रदय  से आप सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं निरंतर इस कार्य को आप जारी रखेंगे धन्यवाद। आप सभी की मेहनत निश्चिती रंग लाएगी

संवाददाता : सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments