Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भीषण आग लगने से छिंदवाड़ा में हुआ गरीब का अन्न धन का बड़ा नुकसान

 भीषण आग लगने से छिंदवाड़ा में हुआ गरीब का अन्न धन का बड़ा नुकसान

छिंदवाड़ा विधान सभा के ग्राम कुहिया में नंदराम यादव के घर अचानक आग लगने के कारण गाय और बछड़े आग की चपेट में आ गए जिससे गाय और बछड़े की आग में झुलसने के कारण मृत्यु हो गई। साथ ही घर में खाने पीने का समान गेहूं चावल भी आग की चपेट में राख बन गए। ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन आग तब तक पूरे घर में फेल गई जिसे रोकना मुस्किल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा आग पे काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया,लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, दमकल की गाड़ी आने के बाद बडी मशक्कत के बाद आग पे काबू पाया गया। नंदराम यादव और उनका परिवार मजदूरी करते है। जिससे उनके घर  का भरण पोषण होता है। ये गरीब परिवार की बड़ी हानि है। परिवार को आशा है की शासन से उनको आर्थिक मदद दी जाय।

संवाददाता : रामकृष्ण धुर्वे

Post a Comment

0 Comments