भीषण आग लगने से छिंदवाड़ा में हुआ गरीब का अन्न धन का बड़ा नुकसान
छिंदवाड़ा विधान सभा के ग्राम कुहिया में नंदराम यादव के घर अचानक आग लगने के कारण गाय और बछड़े आग की चपेट में आ गए जिससे गाय और बछड़े की आग में झुलसने के कारण मृत्यु हो गई। साथ ही घर में खाने पीने का समान गेहूं चावल भी आग की चपेट में राख बन गए। ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन आग तब तक पूरे घर में फेल गई जिसे रोकना मुस्किल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा आग पे काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया,लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, दमकल की गाड़ी आने के बाद बडी मशक्कत के बाद आग पे काबू पाया गया। नंदराम यादव और उनका परिवार मजदूरी करते है। जिससे उनके घर का भरण पोषण होता है। ये गरीब परिवार की बड़ी हानि है। परिवार को आशा है की शासन से उनको आर्थिक मदद दी जाय।
संवाददाता : रामकृष्ण धुर्वे
0 Comments