Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुरैना में बीहड़ सफारी में टूरिस्ट चंबल की तलहटी रेत, बीहड़ को घूमकर अद्भुत नजारा देख सकेंगे

 मुरैना में बीहड़ सफारी में टूरिस्ट चंबल की तलहटी रेत, बीहड़ को घूमकर अद्भुत नजारा देख सकेंगे

मुरैना में प्रारंभ हो रही बीहड़ सफारी में सनराईस, सनसेट पॉइंट भी बनाये जायेंगे.यह स्थल रणथमबौर जैसे पर्यटन स्थल से कम नहीं होगा। बीहड़ सफारी में सनराईस, सनसेट पॉइंट भी बनाये जा रहें है। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि औपचारिक बीहड रैली आयोजित की जा रही है।औपचारिक प्रारंभ 7 मई से होगा और 8 तारीख से ही प्रतिदिन सफारी के लिये बुकिंग लेना प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने कहा कि पर्यटक यहां जब भी आना चाहे, तब सुबह के समय जल्दी आ सकते हैं। सफारी का क्षेत्र सबलगढ़ ब्लॉक के पास आता है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वहां पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा। सामान्य ग्रामीणजनों को भी इस गतिविधि के दौरान सजग रहने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। बीहड़ सफारी प्रारंभ होने से क्षेत्रीय रहवासियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा, वे लोकल वस्तुओं को मार्केट में ला सकते है, जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा। स्पॉट पर लोकल फूड को प्राथमिकता दी जायेगी।ग्रामीणजनों में से ही टूरिस्ट गाइड बनाये जायेंगे। फैमिली ट्रिप के लिये बीहड़ सफारी रोमांचकारी सफर रहेगा। बीहड़ सफारी का लॉगो भी तैयार कर लिया गया है।


संवाददाता : किशोर कुशवाहा

Post a Comment

0 Comments