म.प्र. स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन में सेमिनार का भव्य समापन
म.प्र. स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के तत्वधान में 28 एवं 29 अप्रैल 2023 को सिवनी में कराते खिलाड़ी सिवनी बरघाट, कुरई, केवलारी, लखनादौन, सौसर के खिलाड़ियों ने इस कैंप में भाग लिया। मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सेंसाई महेश कुशवाहा सर इंदौर द्वारा लगातार दो दिन तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक काता / कुमितेकीट्रेनिंगदीगईएवंडब्ल्यू. के. एफ. कराते के नए नियमों से अवगत कराया।इन्होंने इस कैंप में अपनी उपस्थिति दी
सेमिनार आयोजक सेंसाई ओमकार कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभ्रांत द्विवेदी संचालक न्यू फिट जिम एवं विशिष्ट अतिथि अंबिका सोनी संचालक जुंबा कोच, का साल श्रीफल से स्वागत किया गया। सेंसाई राधिका कश्यप साई घनश्याम कश्यप, सेंसाई नेपाल सिंह राजपूत, सेंसाई राजेंद्र पाठक, कु. दुर्गा नंदनी डेहरिया, सुरभि यादव, संजय भविष्य की कामनाएं की।
संजय भुजाडे, पूरे सेमिनार के संचालन में इनका विशेष योगदान रहा एवं इस सेमिनार में सेंसाई निकेश पदमाकर, सेंसाई नारायण सिंह प्रजापति, ने भी इस कैंप में अपनी उपस्थिति दी...
खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
इस सेमिनार में सेंसाई महेश कुशवाहा एवं सेंसाई ओमकार कश्यप द्वारा कु. पवनी उइके, कुमारी दिव्या बंशकार ने ब्लैक बेल्ट एवं साक्षी कश्यप ने ब्राउन बेल्ट 123 अंजनी पन्द्रे ब्राउन बैल्ट 39 क्यूि, सीता मसराम 39 क्यू, अनन्या तिवारी ने ब्राउन बैल्ट 39 क्यू, कार्तिकेय तिवारी 39 क्यू श्रीदास पन्द्रे ने 39 क्यू, खेमचंद्र पन्द्रे ने ब्राउन बेल्ट, परीक्षा पास की जिन्हें बेल्ट एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया समस्त आयोजक टीम ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की...
संवाददाता : नितिन सोनी
0 Comments