Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जबलपुर आरपीएफ और आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही

 जबलपुर आरपीएफ और आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही

जबलपुर आरपीएफ ने आयकर विभाग के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन मे शक्ति पुंज एक्सप्रेस से सवा करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है, पकडे गए सोने का वजन 1 किलो 750 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है, पुलिस ने सोने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरपीएफ और आयकर विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1.25 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है। दोनों ही आरोपी जबलपुर निवासी हैं जो कि शक्तिपुंज ट्रेन से कोलकाता से सोना लाकर जबलपुर के सर्राफा व्यापारियों को बेचने की फिराक में थे। आरपीएफ ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।

जैसे ही शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा से जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनीता जाट ने अपने स्टाफ और आयकर विभाग की टीम के साथ स्टेशन पर घेराबंदी की और फिर ट्रेन के कोच नंबर बी-2 में घुसकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया ।

पकड़े गये आरोपियों के नाम फैज अहमद और जमील अहमद बताये गए है जब इनके सामान की जब तलाशी ली गई तो उसमें सोना भरा था, तौल कराने पर इसका वजन 1 किलो 750 ग्राम निकला, सोने की कीमत करीब सवा करोड़ बताई जा रही है, पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे  शक्तिपुंज एक्सप्रेस से हावड़ा से सोना लेकर आये हैं ।

आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया, आरोपियों ने ये सोना जबलपुर के व्यापारियों का बताया है, आयकर विभाग की टीम इसके कागजात मंगा रही है,और मामले की जाँच कर रही है।

संवाददाता : दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments