Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बंडा जेल में चिकित्सा शिविर आयोजित

 बंडा जेल में चिकित्सा शिविर आयोजित 

बंडा में सब जेल बंडा में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया,  जिसमे मुख्य अतिथि ADJ राम प्रताप मिश्र द्वारा चिकित्सा जागरूकता शिविर की जानकारी दी गई । उन्होंने सभी वादियों  से मुलाकात की चिकित्सा स्वास्थ्य  परीक्षण करवाया । वादियों की समस्याओं का निराकरण हेतु आवेदन एकत्रित किए गए हैं। सभी वादियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ,  60 वादियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए  एवं 127 विचाराधीन वादियों को विधिक सहायता प्रदान की गई हैं।  बंडा जेल अधीक्षक  आरके यादव ,उपस्थित डॉक्टर  डॉ0 R.S. भोजक डॉ. मीनेश जैन, अंशुमन सोनी (फॉर्मासिष्ट), हेमंत चौरनिया (फार्मासिस्ट) अरविंद पवार (लेब टेक्नीशियन एवं पैनल लॉयर्स एडबोकेट रूपचंद जैन, पैरा लीगल वालंटियर, नसीम खान, कपिल विश्वकर्मा, अमित अहिरवार शिविर में उपस्थित थे...

संवाददाता : आनंद रावत 

Post a Comment

0 Comments