पट्टे नहीं मिलने से नाराज आदिवासी ने जंगलो के काटे पेड़
नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र बानापुरा मे आने वाले वन ग्राम राजलढाना मे आदिवासी समुदाय के लोगो को पट्टे नहीं मिलने से नाराज है उन्होने जंगल के हरे भरे पेडो को काटकर खेत बनाने का कार्य शुरू कर दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व भी राजलढाना गाँव के लगभग 150 से अधिक आदिवासियों ने वनभूमि पर लगे पेड़ों को काट दिया था उसके उपरांत दोबारा पेड़ों की कटाई की सूचना पर वन विभाग, पुलिस विभाग, और राजस्व विभाग के अधिकारी ग्राम राजलढाना पहुंचे, वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को भगाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों नहीं भागे उसके बाद जिलावनमंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और आदिवासियों को समझाया और कहा की नियमानुसार कलेक्टर कार्यालय मे आवेदन दे जिससे उन्हें पट्टे वितरित किये जा सके...
संवाददाता : दीपक मालवीय
0 Comments