Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वच्छता के लिए बढे कदम,विद्यार्थियों और प्रशासनिक अमले ने मिलकर की बस स्टैंड में फैली गंदगी साफ

 स्वच्छता के लिए बढे कदम,विद्यार्थियों और प्रशासनिक अमले ने मिलकर की बस स्टैंड में फैली गंदगी साफ


बहोरीबंद तहसील मुख्यालय के बस स्टैंड एवं  उत्कृष्ट विद्यालय के पास राज्यमार्ग सड़क किनारे की गंदगी को देखकर कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने नाराज़गी जताई थी, जिसके बाद स्थानीय अमले को मार्गदर्शन देते हुए बस स्टैंड को साफ़ सुथरा रखने कलेक्टर ने कहा था। वही कलेक्टर की नसीहत काम आई है और उत्कृष्ट विद्यालय के सामने और बस स्टैंड में फैली गंदगी और जगह जगह लगे कचरे के ढेरो को साफ कराया गया,जिससे बस स्टैंड और विद्यालय के सामने का नज़ारा ही बदल गया।

बता दे कि कलेक्टर के मार्गदर्शन के बाद बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप मिश्रा एवं तहसीलदार गौरव पांडे ने शनिवार को सुबह 7 बजे से सफाई अभियान की मुहिम चलाई गई,एसडीएम एवं तहसीलदार चलाई जा रही मुहिम को देखकर राजस्व विभाग अमले में आरआई, पटवारी ,राजस्व कार्यालय के बाबू, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक सहित  स्थानीय लोग, ग्राम सरपंच पति एवं विद्यालय के एन.एस.एस. स्काउट,एन.सी.सी. विद्यार्थी भी साथ मिलकर सफाई अभियान की मुहिम में शामिल हुए और देखते ही देखते गंदगी भरे क्षेत्र को साफ कर बस स्टैंड की सूरत ही बदल गई।   बहोरीबंद एसडीएम ने बताया कि यह सफाई अभियान बहोरीबंद के हर वार्ड में चलाकर फैली गन्दगी को साफ करवाया जाएगा। एसडीएम ने स्थानीय लोगों को संदेश दिया है कि कहीं भी गंदगी के ढेर ना लगाएं इससे अपने गांव या शहर का नाम खराब होता है। 

संवाददाता : गोकुल पटेल

Post a Comment

0 Comments