विन्ध्य की बेटी की चीन में कार्डियो अटैक से हुई मौत
एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन गई थी, रीवा शहर की बेटी अरूण नगर निवासी 22 वर्षीय साक्षी सिंह की कार्डियक अटैक से शुक्रवार को मौत हो गई, साक्षी के साथ उसकी छोटी बहन तनुश्री भी एमबीबीएस की पढ़ाई चीन में कर रही है। बहन की मौत के बाद उसके पार्थिव शरीर को वापस घर लाने के लिए तनुश्री ने ट्वीटर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्रालय से मदद मांगी है।रीवा संभाग की होनहार छात्रा साक्षी सिंह पिता शैलश सिंह निवासी रीवा जो चीन में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गई हुई थी...
संवाददाता : प्रणेश त्रिपाठी
0 Comments