Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीट रोककर नहीं रख पाएंगे विद्यार्थी, आवंटन के साथ जमा करना होगा शुल्क भुगतान जरूरी

 सीट रोककर नहीं रख पाएंगे विद्यार्थी, आवंटन के साथ जमा करना होगा शुल्क भुगतान जरूरी

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रक्रिया में इस साल आंशिक तकनीकी बदलाव हुआ है। इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग ने कई अहम निर्णय लिए हैं। कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने तय किया है कि अब सीट आवंटन के साथ शुल्क जमा करना होगा। विद्यार्थी सीट को रोककर नहीं रख पाएंगे। शुल्क निर्धारित अवधि में नहीं जमा किया गया, तो सीट अन्य विद्यार्थी को आवंटित होगी। शुल्क भुगतान की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है। शुल्क अदा न किए जाने पर ऐसे में छात्रा को अगले चरण तक इंतजार करना होगा। बता दें कि अक्सर छात्र सीट और सीट आवंटन होने के बाद मनपंसद विषय अथवा कॉलेज चुनने को लेकर आवंटित सीट भी रोके रखते हैं, जिससे वह सीट खाली रह जाती है और दूसरे छात्रों को भी मौका नहीं मिल पाता है।

26 जून तक पहला राउंड

यूजी और पीजी में प्रवेश का पहल चरण 26 जून तक चलेगा। इसके बाद सीएलसी राउंड की तैयारी की जाएगी। यूजी में 12 जून एवं पीजी में 26 मई से 13 जून तक चलेगा। ऑनलाइन पंजीयन एवं महाविद्यालय, पाठयक्रम, विषय समूह का विकल्प 25 मई से 12 जून तक भरना होगा। पीजी के लिए 26 मई से 13 जून तक समय होगा। त्रुटि सुधार के लिए 26 से 15 जून तक जबकि पीजी के लिए 27 से 16 जून तक का समय होगा।

प्रथम चरण का सीट आवंटन 19 जून, पीजी के लिए 20 जून को किया जाएग। ऑनलाइन शुल्क भुगतान 19 से 23 जून तक यूजी और 20 मई से 24 जून तक पीजी के लिए करना होगा। बताया जाता है छात्रों के लिए अपग्रेडेशन का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को आवंटित महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए 25 जून से 29 जून का समय दिया जाएगा।

संवाददाता : सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments