रैली, जुलुस की परमिशन आवश्यक है, स्वीकृति के उपरांत ही रैली और जुलूस निकाले जाएं-जिला मजिस्ट्रेट अग्रवाल
आयोजन की प्रॉपर अनुमति ले ली जाए, जिससे व्यवस्था बनाने में और व्यवस्थित करने में सहूलियत हो-पुलिस अधीक्षक सिंह शांति समिति की बैठक संपन्न
शांति समिति के सदस्यों ने आज बैठक के दौरान अपनी बात रखी है, शहर के यातायात को बेहतर और व्यवस्थित रखने के सुझाव दिए गए हैं, इसे हम और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। रैली, जुलुस की परमिशन आवश्यक है, स्वीकृति के उपरांत ही रैली और जुलूस निकाले जाएं। इस आशय के विचार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने शांति समिति की बैठक के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़, एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह, एसडीएम गगन बिसेन विशेष रूप से मौजूद थे। जिला मजिस्ट्रेटअग्रवाल ने कहा जुलूस निकालने के पूर्व रूट और प्लान ट्राफिक के संबंध में चर्चा की जाना चाहिये और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर ली जाना चाहिये। यहां पर सभी त्यौहार अच्छी तरह से पारंपरिक रूप से हो रहे हैं।जिला मजिस्ट्रेटअग्रवाल ने कहा आजकल त्यौहार, धरना, जुलूस और रैलियां जो भी निकलती है, वह शहर में व्यवस्थित रूप से निकले और उसके लिए जल्द ही आदेश भी जारी किया जायेगा। यदि यह नियोजित तरीके से पुलिस की अनुमति से निकलती हैं, तो आम जनता को उससे कम तकलीफ होती है और बेहतर प्रबंधन भी हो जाता है। जुलूस और रैली यदि कभी निकलती भी है तो उनके साथ के वालंटियर के नाम और वेरिफिकेशन पुलिस को कराएंगे, इससे बेहतर व्यवस्था हो पाएगी।पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी जुलूस निकलता हैं, हर जिम्मेदार व्यक्ति, पुलिस-प्रशासन, थाने और संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर लें, इससे बेहतर समन्वय हो जाता हैं। आयोजन की प्रॉपर अनुमति ले ली जाए, जिससे व्यवस्था बनाने में और व्यवस्थित करने में सहूलियत हो जाती हैं। सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कार्यवाही की जाएगी, अनुपयोगी वाट्अप मैसेज फॉरवर्ड करना भी अपराध की श्रेणी में आता हैं। अतः लोग जागरूक हो और इस तरह की कार्यवाही से बचे। पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में करीब 3 से 4 दिन पहले, कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई कराई गई थी, जिसमें 10 बजे के बाद डीजे बज रहा था, रात में 10 बजे के बाद से कोई भी साउंड बजाना प्रतिबंधित है, इसके अलावा डीजे बजाते समय आवृत्ति और तीव्रता का ध्यान रखा जाये, अन्यथा किसी भी समय डीजे जब्त किया जा सकेगा। उन्होंने शांति समिति की बैठक में कहा आगे जो भी कार्यक्रम हो, जो भी आयोजन होते हैं, वह व्यवस्थित और सलीके से नियम अनुसार हो, जिससे व्यवस्था और भी बेहतर रहे और प्रशासन भी बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर सके। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव रखे l
संवाददाता : डॉली सोनी
0 Comments