Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बालिकाओं को पुरूस्कार दिए गये _

 लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बालिकाओं को पुरूस्कार दिए गये


महिला एवं बाल विकास परियोजना शहरी 2 अंतर्गत समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों पर 15 मई तक लाड़ली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी साधना खटीक ने बताया कि परियोजना अन्तर्गत प्रत्येक सेक्टर में पर्यवेक्षकों के मार्गदर्शन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान किया गया। मेंहदी, रंगोली, एवं चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए गए।आज संत कंवरराम वार्ड, सुभाषनगर वार्ड, मोतीनगर वार्ड एवं काकागंज वार्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को हीमोग्लोबिन जांच आयरन टेबलेट का वितरण किया गया। काकागंज वार्ड अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, वार्ड पार्षद रामेश्वर उपस्थिति रहे। बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किये। संत कवरराम वार्ड अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वार्ड पार्षद रोमा कैलाश हाषानी उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक उर्मिला सरवैया, संध्या दांडी, ममता निषाद, ऑगनबाडी कार्यकर्ता / सहायिका, वार्ड की लाड़ली लक्ष्मी बालिका, अभिभावकों ने कार्यक्रम में उपस्थित अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम के सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

संवाददाता : डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments