हीरे की शक्ल में बनेगा पन्ना रेलवे स्टेशन जनकपुर में है प्रस्तावित
ललितपुर - सिंगरौली रेल परियोजना के तहत पन्ना जिला मुख्यालय पर बने याला रेलवे स्टेशन पहचान हीरे की रंग का बनाया जाएगा इसका ऊपरी हिस्सा होरे के ऊपरी हिस्से की तरह चौकोर क्षेगा और नीचे का हिस्सा त्रिभुजाकर हीरे की तरह ही होगा इसमें पन्ना के ऐतिहासिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी
पन्ना रेलवे स्टेशन को लेकर भोपाल में आयोजित बैठक में सांसद ने निर्माण से जुड़ी एजेंसियों के लोगों से विस्तृत जानकारी ली शाद को बताया गया कि नया रेलवे स्टेशन यहां की प्रमुख विशेषताओं हीरे बाघ और मंदिरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है बाहरी प्रवेश द्वार और भिकास द्वारा डायमंड रूप में रहेगा प्लेटफॉर्म पहुंचने के लिए 12 मीटर चौड़ा रूपये बनाया जाएगा पन्ना शहर के दोनों किनारों को जोड़ने पर भी काम किया जाएगा
संवाददाता : शैलेन्द्र यादव
0 Comments