बदमाश ने अपनी फेसबुक आइडी पर अवैध हथियारों के साथ डाली पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिंड एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अवैध हथियारों के तस्करी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक गोरई थाना रौन का रहने वाला शातिर बदमाश अपनी फेसबुक आइडी पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट डाले हुए। पुलिस ने जब आरोपी को उठाया तो अवैध हथियार तस्करी की कड़ी से कड़ी जुड़ने लगी। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ते हुए अवैध हथियारों की जानकारी जुटाई तो आरोपियों से एक के बाद एक अवैध हथियार मिले। इन बदमाशों से दो बंदूक फैक्टरी मेड व दो देशी हाथ से बनी बंदूकें जब्त हुई है। इसके अलावा 19 कट्टे जब्त हुए है।पुलिस का कहना हैकि आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलासा होने की सम्भावना है।पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलासा होने की सम्भावना है।इस पूरी कार्रवाई में लहार थाना प्रभारी वरूण तिवारी की प्रशंसनीय भूमिका रही। इसके साथ ही गोहद चौराहा थाना प्रभारी उपेंद्र छारी, मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव, सायवर सेल प्रभारी एसआई दीपेंद्र सिंह यादव, एसआई शिवप्रताप सिंह राजावत की विशेष भूमिका रही। इस सभी को दस हजार इनाम के तौर पर दिए जाने की घोषणा भिंड एसपी द्वारा की गई है।
संवाददाता : किशोर कुशवाहा
0 Comments