सर्व ब्राम्हण सभा के साथ सभी वर्गों के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गाडरवारा को सौपा ज्ञापन
11 मई को पीडिता अपनी माँ को लेकर गाडरवारा थाना पहुंची ओर राजेन्द्र कुचबंदिया के नाम एफआईआर दर्ज कराई ओर कहा की कुचबंदिया मोहल्ला मे रहने वाले राजेन्द्र ने जबरन रास्ते से उठाकर कमरे मे ले गया और गलत कृत्य किया और एफआईआर दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही एक्शन लिया और घेराबंदी करके पकड़ लिया और विभिन्न धाराओ मे केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया इस मामले को लेकर सर्व ब्राम्हण सभा के साथ सभी वर्गों के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गाडरवारा को ज्ञापन सौपा है और आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है एवं आरोपी के मकान को जमीदोज करने की मांग की है ! सर्व समाज के लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं को कहा है की आरोपी की पैरवी ना करे.
शनिवार को दोपहर के बाद सभी वर्गों के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने तहसील कार्यालय पहुँच कर विरोध जताया है उन्होने मांग की है की आरोपी का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट मे चलाया जाए नागरिकों ने कहा है की 18 वर्षीय युवती गरीब परिवार से है उसके पिता इस दुनिया मे नही है परिवार मे केवल मां और पीडिता है उक्त घटना मे आरोपी राजेन्द्र कुचबंदिया मे बंदूक की नोक पर अपहरण और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिससे पीडिता के परिजन ही नहीं गाडरवारा मे रहने वाले सभी अत्यंत दहशत मे है नागरिकों ने आगे कहा की आरोपी गुंडा प्रवृत्ति का है और अपराधी पर अनेक अपराध दर्ज है यदि उक्त आरोपी जेल से छूट गया या जमानत पर बाहर आ गया तो पीडिता के साथ और नगर मे कोई अन्होनी हो सकती है इसलिए यह प्रकरण अत्यंत संवेदनशील है इसलिए फास्ट ट्रेक कोर्ट मे जाना चाहिए एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलना चाहिए और फांसी की सजा मिलनी चाहिए ज्ञापन देते समय सभी वर्गो के जनप्रतिनिधि, एवं नगर की महिलाओं की उपस्थिति रही महिलाओं ने कहा की ऐसै दरिंदो को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
संवाददाता : दीपक मालवीय
0 Comments