Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सर्व ब्राम्हण सभा के साथ सभी वर्गों के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गाडरवारा को सौपा ज्ञापन

 सर्व ब्राम्हण सभा के साथ सभी वर्गों के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गाडरवारा को सौपा ज्ञापन

11 मई को पीडिता अपनी माँ को लेकर गाडरवारा थाना पहुंची ओर राजेन्द्र कुचबंदिया के नाम एफआईआर दर्ज कराई ओर कहा की कुचबंदिया मोहल्ला मे रहने वाले राजेन्द्र ने जबरन रास्ते से उठाकर कमरे मे ले गया और गलत कृत्य किया और  एफआईआर दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही एक्शन लिया और घेराबंदी करके पकड़ लिया और विभिन्न धाराओ मे केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया  इस मामले को  लेकर सर्व ब्राम्हण सभा के साथ सभी वर्गों के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गाडरवारा को ज्ञापन सौपा है और आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है एवं आरोपी के मकान को जमीदोज करने की मांग की है ! सर्व समाज के लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं को कहा है की आरोपी की पैरवी ना करे.

शनिवार को दोपहर के बाद सभी वर्गों के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने तहसील कार्यालय पहुँच कर विरोध जताया है उन्होने मांग की है की आरोपी का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट मे चलाया जाए नागरिकों ने कहा है की 18 वर्षीय युवती गरीब परिवार से है उसके पिता इस दुनिया मे नही है परिवार मे केवल मां और पीडिता है उक्त घटना मे आरोपी राजेन्द्र कुचबंदिया मे बंदूक की नोक पर अपहरण और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिससे पीडिता के परिजन ही नहीं गाडरवारा मे रहने वाले सभी अत्यंत दहशत मे है नागरिकों ने आगे कहा की आरोपी गुंडा प्रवृत्ति का है और अपराधी पर अनेक अपराध दर्ज है यदि उक्त आरोपी जेल से छूट गया या जमानत पर बाहर आ गया तो पीडिता के साथ और नगर मे कोई अन्होनी हो सकती है इसलिए यह प्रकरण अत्यंत संवेदनशील है इसलिए फास्ट ट्रेक कोर्ट मे जाना चाहिए एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलना चाहिए और फांसी की सजा मिलनी चाहिए ज्ञापन देते समय सभी वर्गो के जनप्रतिनिधि, एवं नगर की महिलाओं की उपस्थिति रही महिलाओं ने कहा की ऐसै दरिंदो को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

संवाददाता : दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments