यातायात पुलिस ने अमानक साइलेंसर को बीच चौराहे पर रोलर से कुचला
ध्वनि प्रदूषण को लेकर मंडला पुलिस अभियान चला रही है मंडला पुलिस द्वारा अमानक सायलेंसर वाले वाहन पर कार्रवाई निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत मंडला यातायात पुलिस ने अमानक साइलेंसर को चौराहे पर रोलर के द्वारा किया नष्ट किया| पुलिस ने इस मुहिम से जनता को संदेश दिया कि नियम ना मानने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी| मोटरसाइकल एसेसीरीज़ शॉप पर आमानक साइलेंसर की जानकारी प्राप्त कर तेज़ आवाज़ करने वाले व पटाखा फोड़ने वाले साइलेंसर को विक्रय नहीं किए जाने संबंध में दुकानदारों को हिदायत दी गई।
संवाददाता : सुनील धुर्वे
0 Comments