पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सिवनी आगमन
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन सिवनी विधानसभा के ग्राम उड़पानी में हुआ। हेलीपेड में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने स्थानीय विधायको एवं कांग्रेस पदाधिकारियो के साथ स्वागत कर कार्यक्रम स्थल पर रवाना हुये।
आप मेरे पड़ोसी है, पडोसी जिला सिवनी का समर्थन मुझे चाहिये, जब माचागोरा बांध का निर्माण किया जा रहा था तब मैंने कहा था कि इस बांध से सिवनी जिले को कितना पानी मिलेंगा। छिन्दवाड़ा जिले के लोग इस बात से नाराज हो जाते है कि हमारे जिले का पानी सिवनी जिले को दिया जा रहा है।
भारत कृषि प्रधान देश है यदि कृषको की आय नहीं बढ़ेगी तो कोई व्यवसाय कैसे बढ़ेगा, कृषक अपने बच्चो को उच्च शिक्षा नहीं दे पायेंगे। इस जिले में सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है मुझे विकास और प्रगती की चिंता है।
कमलनाथ ने कहा
सिवनी में उद्योग धंधे नही है, शिक्षा के लिये अच्छे कालेज नही है, शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार के साधन नही है, साढ़े ग्यारह महिने की सरकार में हमने प्रदेश के 27 लाख किसानो का एवं सिवनी जिले के 62 हजार किसानों का प्रथम चरण हज में कर्जा माफ किया गया, 100 रू. में स्व 100 यूनिट बिजली दी गयी, पेंश गौशालाओं का निर्माण कराया गया, मुख्यमंत्री कन्याविवाह योजना में 51 हजार रू. की राशि दी गयी, युवा स्वाभिमानयोजनाअंतर्गतबेरोजगारी पेंशन दी, शिवराज सिंह कहते है कि कमलनाथ ने क्या दिया...
संवाददाता : नितिन सोनी
0 Comments