कमलनाथ को जेल भेजने की तैयारी क्या भाजपा ऐसा कर पाएगी ?
मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा के सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी मे कमलनाथ और जगदीश टाइटलर को लेकर बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ पर हमलावर होते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि 1984 के सिख दंगों में हजारों लोगों की नृशंस हत्या मामले पर कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर तो जेल में है. उसी मामले में सीबीआई ने चार्टशीट दायर की है. भीड़ उकसाने दंगे कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का नाम भी आरोपियों में शामिल है.
वीडी शर्मा ने आगे ये भी कहा कि प्रदेश की जनता भी जानती है कि कमलनाथ के चरित्र के बारे में कि उनके हाथ खून से रंगे हुए हैं. ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसले पर आज उन लोगों को सुकून होगा कि जिनके परिजनों ने इस दंगे में जान गवाई थी है. जो लोग सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं और तीसरा भी जल्द जेल में होगा.
संवाददाता : गोकुल पटेल
0 Comments