बेटियां एक नहीं, दो कुल का नाम रोशन करती हैं : जिला पंचायत की अध्यक्ष
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहॉल मुरैना में मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला पंचायत की अध्यक्ष आरती गुर्जर ने कहा कि बेटियां एक नहीं, दो कुल का नाम रोशन करती है। बेटियां बेटों से भी प्यारी है। कार्यक्रम में जौरा विधायक सूवेदार सिंह रजौधा, कलेक्टर अंकित अस्थाना, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र कुमार अम्भ, जिले के समस्त सीडीपीओ एवं बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी बेटियां तथा उनके पालक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का सीधा भोपाल से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर लाड़ली बेटियों को एन.एच.सी. प्रदान की। वहीं मुख्य अतिथियों द्वारा उन बेटियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना में पात्रता रखने पर पढ़-लिखकर आज वे कॉलेज में पहुंच चुकी है। कई लाड़ली बेटियों ने आकर्षक गीत, ताईक्वांडो एवं डांस भी प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथियों द्वारा कु. वंशिका जाटव, प्रियंका, अनुश्री, अनाया, दर्शिका, शानवी, याशिका और फिजा को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा टाउनहॉल में वृक्षारोपण भी किया।
संवाददाता : किशोर कुशवाहा
0 Comments