Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम राईज स्कूल में नियमित अध्ययन के साथ–साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जायेगी

 सीएम राईज स्कूल में नियमित अध्ययन के साथ–साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जायेगी

ग्वालियर-चंबल संभाग में संचालित सीएम राईज विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को नियमित शिक्षण के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जायेगी। डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़कर विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी और शिक्षा भी उपलब्ध कराई जायेगी। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने गत दिवस सीएम राईज स्कूल में संचालित गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सीएम राईज स्कूल में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पाण्डेय सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में संचालित सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने बैठक में कहा कि सीएम राईज स्कूल में बेहतर पुस्तकालय बनाए जाएँ। इसके साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएँ। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिये सभी जिला शिक्षा अधिकारी विशेष प्रयास करें। बैठक में बताया गया कि ग्वालियर-चंबल संभाग में 48 सीएम राईज विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में प्रिंट समृद्ध वातावरण, विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी, शिक्षण गतिविधियां, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला संबंधी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में सीएम राईज विद्यालय गुना के विद्यार्थियों ने तैयार की गई पत्रिका अभिव्यक्ति का विमोचन किया गया। इसके साथ ही सीएम राईज विद्यालय जौरा के प्राचार्य द्वारा विद्यालय की पत्रिका सृजन भी संभागीय आयुक्त को भेंट की।
संवाददाता : किशोर कुशवाहा

Post a Comment

0 Comments