Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रीतम सिंह लोधी से समझौता या सज रही विधानसभा चुनाव की बिसात

 पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रीतम सिंह लोधी से समझौता या सज रही विधानसभा चुनाव की बिसात

प्रीतम सिंह लोधी के भाजपा में वापस लौटते ही सुर बदल गए है उन्होंने छतरपुर में बागेश्वर धाम पहुंचकर दर्शन किए। इसके साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की प्रीतम लोधी ने पुराने विवाद के लिए धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगी धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें अपने गले लगा कर आशीर्वाद दिया। 

प्रीतम लोधी ने धीरेंद्र शास्त्री से करीब आधे घंटे मुलाकात की। उन्होंने पुराने विवाद पर क्षमा भी मांगी। ये वही प्रीतम लोधी हैं जिन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए जमकर बुरा-भला कहा था, शिवपुरी में रानी अवंती बाई की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिए गए उनके भाषण का वीडियो वायरल हो गया था। इसमें वे लोगों से कथा वाचकों से सावधान रहने के लिए आगाह करते नजर आ रहे थे। इस में बोले गए शब्द ब्राह्मणों को नागवार गुजरे थे और इस गुस्से में उबाल तब आ गया जब कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचनों में प्रीतम लोधी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें मसल देने की बात कही। इसके बाद प्रीतम और शास्त्री के बीच जमकर बयानबाजी हुई ब्राह्मणों के विरोध के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने उन्हें नोटिस दिया तो प्रीतम लोधी ने उनसे मिलकर माफ़ी नामा भी दिया, लेकिन शर्मा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंच से प्रीतम लोधी को मसलने की धमकी दी थी। वहीं प्रीतम लोधी ने कहा था कि मैं कोई अंगूर का दाना नहीं है जो उसे मसल कर फेंक दिया जाएगा... इन सब के बीच यह समझौता 2023 विधानसभा चुनाव की और इशारा करते नज़र आ रहे है...

संवाददाता : अंशुल सोनी 

Post a Comment

0 Comments