नवयुवक मंडल अध्यक्ष नीलेश चौरसिया सहित 30 जोड़ों ने एक साथ लिए फेरे
चौरसिया समाज गढ़ाकोटा के द्वारा पिछले 12 वर्षो से चौरसिया आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा इस वर्ष 8 मई 2023 को 13 वा आयोजन सुशीला भार्गव मंगल पैलेस शादी घर तहसील प्रांगण में किया गया । जानकारी अनुसार चौरसिया समाज गढ़ाकोटा के द्वारा जो सम्मेलन का आयोजन किया जाता है उसमे मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी भी चौरसिया समाज के वर वधू आते है । इस वर्ष 30 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन हुए है जिसमे 1 जोड़ा चौरसिया नवयुवक मंडल गढ़ाकोटा के अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा नगर महामंत्री नीलेश चौरसिया भी रहे, आयोजन के मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव रहे उन्होंने सर्वप्रथम रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश जी का पूजन किया इस मौके पर सभी चौरसिया समाज के लोगों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव को श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की उसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया एवं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की निरंतर 12 वर्षों से चौरसिया समाज का परिचय सम्मेलन चला रहा है यह 13 वां आयोजन है जो की मेरे मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ सम्मेलन की तैयारी पिछले 2,3 महीनों से चौरसिया समाज के लोग आरंभ कर देते एवं चौरसिया बाहुल्य क्षेत्रों में पहुच प्रचार प्रसार भी करते है, सम्मेलन 2 दिवसीय होता है जिसमे प्रथम दिवस समाज के विवाह योग्य युवक युवतियां मंच के माध्यम से अपना अपना परिचय देते है एवं परिचय सम्मेलन के दौरान भी जो जोड़ियां बन जाती हैं दूसरे दिवस मे विवाह सम्मेलन में विवाह संपन्न हो जाता है । दूसरे दिन प्रदेश सहित अन्य राज्यों से स्वजातीय बंधु सम्मेलन के दर्शन करने के लिए आते है, चौरसिया समाज सम्मेलन में शाम के समय ही पूरे हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न होता है विवाह कर रहे जोड़ों के लिए समिति के द्वारा भी उपहार सामग्री सहित आज के इस चौरसिया आदर्श वैवाहिक परिचय सम्मेलन में माननीय गोपाल भार्गव जी द्वारा 49000 रुपए का चेक एवं विशेष उपहार सामग्री प्रदान की गई आयोजन में चौरसिया प्रेम समिति अध्यक्ष घनश्याम चौरसिया, सम्मेलन समिति अध्यक्ष आशीष, नवयुवक मंडल अध्यक्ष नीलेश चौरसिया, सचिव राजू ,कार्यकारी अध्यक्ष तरुण सचिव प्रियेश चौरसिया, समाज के वरिष्ठ नागरिक राजाराम चौरसिया मम्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भरत पंडा सुरेन्द्र चौरसिया, पुष्पेन्द्र मम्मा, रामेश्वर राहुल चौरसिया अस्सु चौरसिया सतीश चौरसिया एवं पूरी समाज की युवाओं की अहम भूमिका रही ।
संवाददाता : रानी पाण्डेय
0 Comments