Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिओ कम्पनी केबल की लाइन डालने के नाम पर सड़क की हालत की खराब

 जिओ  कम्पनी केबल की लाइन डालने के नाम पर सड़क की हालत की खराब


अंजड से आवली रोड जो कि किसानों के अनुसार 1 से 2 वर्ष पूर्व ही बना था, उस रोड को जिओ कम्पनी की केबल डालने के नाम पर पूरे 5 किलोमीटर रोड़ के साइड की पटरी खोद कर पूरे रोड़ पर जगह जगह गड्ढे कर दिये है और तो और अभी भी अधूरी केबल लाइन हो कर केबलों के गड्ढे खुले हैं जो गम्भीर दुर्धटना का कारण बन सकते हैं किसानों ने दुखी होकर अपनी पीड़ा बताई की कुछ समय पश्चात वर्ष रुत आने वाली हैं और इस  अधूरे कार्य से हमारे खेतो में  अतिरिक्त पानी निकासी की व्यवस्था को भी ध्वस्त कर दिया है  । किसानों का कहना हैं कि जब सरकार इन कम्पनी को रोड़ खोदने का आदेश प्रदान करती हैं तो फ़िर 50 लाख से करोड़ों रु खर्च कर रोड़ बनाती ही क्यों हैं ।

संवाददाता : हेमन्त नागझिरिया

Post a Comment

0 Comments