समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर जबलपुर की महिलाओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर जागृत शक्ति मंच के बैनर तले महिलाओं ने जबलपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके पहले घंटाघर पर जागृत शक्ति मंच के नेतृत्व में सभी महिलाएं एकत्रित हुईं और ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया.
मीडिया से चर्चा में महिलाओं ने कहा कि विवाह रूपी संस्था सामाजिक व्यवस्था का अभिन्न अंग है. परिवार और कुटुंब का आधार सोलह संस्कारों में से एक विवाह है. भारत में वर-वधु एक-दूसरे का वरण कर गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करते हैं. शताब्दियों से केवल पुरुष और महिला के मध्य सम्पन्न हुए विवाह को ही मान्यता दी गई है.
0 Comments