मुख्यमंत्री द्वारा आमोन एप्रोच रोड की घोषणा के तुरंत बाद पीड्ब्ल्यूडी ने सड़़क निर्माण का कार्य किया प्रारंभ
12 लाख रूपए की लागत से एक किलोमीटर लम्बे आमोन एप्रोच रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ कलेक्टर सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तुरंत अमल अन्य विभागों द्वारा भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर की जा रही कार्यवाही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते दिन बुधनी जनपद के ग्राम आमोन में आयोजित कार्यक्रम में गांव के विकास एवं जनकल्याण के लिए अनेक घोषणाएं की गई। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा अनेक विभागों को मुख्यमंत्री चौहान की घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर सिंह के निर्देश पर कई विभागों द्वारा निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री चौहान द्वारा की गई घोषणा के तुरंत बाद कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 लाख रूपए की लागत से एक किलोमीटर लम्बे आमोन अप्रोच रोड के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस एप्रोच रोड से आमोन के नागरिकों का आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग द्वारा सेप्रेशन ट्रांसफार्मर कार्य का परीक्षण कराया जा रहा है एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आमोन स्कूल परिसर में बाउण्ड्रीवॉल के लिए प्राक्कलन की कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments