Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्थापना दिवस पर महिला जैन मिलन नगर शाखा दमोह ने गौशाला में किया दान

 स्थापना दिवस पर महिला जैन मिलन नगर शाखा दमोह ने गौशाला में किया दान

महिला जैन मिलन नगर शाखा दमोह क्षेत्र क्रमांक 10 स्थापना दिवस के शुभ अवसर के द्वारा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर कमलेंद्र एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अरुण चंदेरिया  एवं क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना  कविता ऋषभ जैन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर दिनेश चौधरी पधारे हुए सभी गणमान्य अतिथि के सानिध्य में महिला जैन नगर शाखा ने आज गौशाला में जाकर गाय को गो ग्रास रोटी और गुड़ दान किया और ₹3100 भी दान किए एवं वहां के चौकीदार भैया की बेटी का विवाह है इसीलिए उनके लिए कुछ सहायता राशि एवं बेटी की शादी लिए वस्त्र भी  दान किया। इसमें शामिल हुई अध्यक्ष  वीरांगना सुप्रिया जैन  मंत्री वीरांगना संगीता जैन कोषा अध्यक्ष श्वेता नायक एवं संयोजिका वीरांगना बबीता नायक वीरांगना संयोजिका रागनी जैन बंदना सराफ नीतू सराफ पूजा जैन समीक्षा बजाज, मोना जैन, मुनमुन जैन, वर्षा जैन, आरजू जैन, स्मिता जैन, रूबी जैन, चंचल जैन शाखा की सभी सदस्यों ने  कुछ ना कुछ दान किया है आज शाखा के इस माह में जन्म दिवस और शादी की सालगिरह के उपलक्ष में भी दान किया है.

Post a Comment

0 Comments