Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बुंदेली दमोह महोत्सव में नौनिहालों के सुमधुर गीतों से गूंज उठा तहसील ग्राउंड

 बुंदेली दमोह महोत्सव में नौनिहालों के सुमधुर गीतों से गूंज उठा तहसील ग्राउंड

बुंदेली गौरव न्यास द्वारा बीते सालों की तरह इस वर्ष भी शहर के तहसील ग्राउंड पर 15 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें छठवें दिन शाम स्वर श्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के बच्चों को ग्रुप ए में रखा गया था। जिसमें ग्रुप ए में कुल 5 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की थी जिसमें आरोही सप्रे, खुशी जैन, अविष्का विश्वकर्मा, होरिया फातिमा एवं काव्या बेन शामिल रही। उम्र में बहुत कम इन बच्चों ने जब सु मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी, तो समूचा तहसील ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट एवं वाहवाही से घंटों तक गूंजता रहा। इसके बाद ग्रुप बी में स्वर श्री की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 11 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया। जिसमें 14 बच्चों ने हिस्सेदारी की। इन प्रतिभागियों में विराज पाराशर पद्मजा मेहता, पूर्वा, पल्लवी ठाकुर, आराध्य कांत वर्मन, खुशी यादव, आर्यश सोनी, हुसैन शाह, आदर्श पटेल, अंतरा श्रीवास्तव, मोहिना श्रीवास्तव, देवांश दुवे, दिशा श्रीवास्तव एवं धैर्य ठाकुर शामिल रहे। इन बच्चों ने भी कमाल की गायकी प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। निर्णायक के रूप में वरिष्ठ संगीत शिक्षक श्री रविकांत वर्मन, लक्ष्मण प्रसाद खरारे, डॉ वैभव कैथवास, एवं श्रीम
ती आकांक्षा पटेल रही। आयोजन समिति की ओर से न्यास के अध्यक्ष काका अंबालाल पटेल, उपाध्यक्ष कैप्टन दविंदर सिंह बाधवा, विवेक शेंडे, सचिव प्रभात सेठ सहित स्वर श्री प्रतियोगिता के संयोजक लक्ष्मीकांत तिवारी, योगी संगतानी सहित अन्य न्यासियों की मौजूदगी रही। न्यास के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों का जमकर उत्साहवर्धन किया। 

इसके अलावा जागेश्वर धाम बांदकपुर का ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, इसी तरह शहर के नूरी नगर स्थित ए एस मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने कोरोना वारियर्स को लेकर आकर्षक प्रस्तुति देते हुए जमकर वाहवाही लूटी। सभी प्रतिभागियों का सम्मान बुंदेली गौरव न्यास के सिद्धार्थ मलैया एवं पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बुंदेली गौरव न्यास के समिति पदाधिकारियों साथ घनश्याम पाठक, लालू जैन, राजू नामदेव, मयंक वाधवा, डी के रोहित, अमित वर्मा, संजय रोहितास, सौरभ रोहित, सौरभ खत्री, हरि रजक, गीतेश अठ्या, विकास असाटी, कृष्णा तिवारी आदि सहयोगी रहे।


Post a Comment

0 Comments